लखनऊ। अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरा चुके लखनऊ के अबू हुबैदा ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली। स्पेन के विक्टोरिया में गत 1 से 6 मार्च तक हुई इस चैंपियनशिप में अबू व प्रेम आले ने पुरुष डबल्स डब्लूएच वन-डब्लू एच टू में जोड़ी बनाकर खेलते हुए कांसे को अपने नाम किया।
भारतीय पैरा शटलरों ने जीते 11 स्वर्ण, 7 रजत व 16 कांस्य सहित 34 पदक
इस चैंपियनशिप में भारत ने 11 स्वर्ण, 7 रजत व 16 कांस्य पदक अपने नाम किए। इसमें प्रमोद भगत, सुकांत कदम, कृष्णा नागर, नित्या श्री, मानसी जोशी, मनीषा रामदास ने एकल में स्वर्ण पदक जीते।
इसके साथ युगल में पलक कोहली व प्रमोद भगत, प्रमोद भगत व मनोज सरकार, कृष्णा नागर व नित्या श्री, मनदीप कौर व मनीषा रामदास और चिराग बरेठा व राज कुमार ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। भारतीय टीम को द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने ट्रेनिंग दी है।
भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से लखनऊ मे गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में अपनी तैयारियों को धार दे रहे है। बात अगर अबु हुबैदा की करें तो प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित अबू हुबैदा ने इससे पूर्व युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2017 में एक स्वर्ण व एक रजत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2018 में एक रजत व दो कांस्य पदक, थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2019 में रजत पदक, पेरु पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2020 में रजत पदक, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2021 में रजत पदक और युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2021 में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत चुके है।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी
भारत के पदक विजेता
स्वर्ण :
- प्रमोद भगत (MS SL3)
- सुकांत कदम (MS SL4)
- कृष्णा नागर (एमएस एसएच6)
- नित्या श्री (WS SH6)
- मानसी जोशी (WS SL3)
- मनीषा रामदास (WS SU5)
- पलक कोहली व प्रमोद भगत (XD SL3-SU5)
- प्रमोद भगत व मनोज सरकार (एमडी SL3-SL4)
- कृष्णा नागर व नित्या श्री (XD SH6)
- मनदीप कौर व मनीषा रामदास (WD SL3-SU5)
- चिराग बरेठा व राज कुमार (एमडी एसयू5)
रजत :
- नितेश कुमार (एमएस SL3)
- सुकांत कदम व नितेश कुमार (एमडी SL3-SL4)
- रूथिक व मानसी (XD SL3-SU5)
- नित्या श्री (डब्ल्यूडी एसएच6)
- शांतिया व मानसी जोशी (डब्ल्यूडी एसएल3-एसयू5)
- मनदीप कौर (WS SL3)
- धींगरन व शिवराजन (एमडी एसएच6)
कांस्य :
- प्रेम कुमार आले (एमएस WH1)
- संजीव कुमार (एमएस WH2)
- मनोज सरकार (एमएस एसएल3)
- विक्रम कुमार (एमएस SL3)
- चिराग बरेठा (एमएस एसयू5)
- प्रेम आले व अबु हुबैदा (एमडी WH1-WH2)
- अरवाज अंसारी व दीप रंजन (एमडी SL3-SL4)
- हार्दिक मक्कड़ व रूथिक (एमडी एसयू5)
- राज मगोत्रा व कृष्णा नागर (एमडी एसएच6)
- पारुल परमार (WS SL3)
- अमुधा एस (WS SL3)
- अम्मू मोहन (डब्ल्यूडी WH1-WH2)
- पलक कोहली व पारुल परमार (WD SL3-SU5)
- राज कुमार व पारुल परमार (XD SL3-SU5)
- नितेश कुमार व मनीषा रामदास (XD SL3-SU5)
- संजीव कुमार (XD WH1-WH2)