एशियन इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्पर्श कुमार की एकतरफा जीत से शुरुआत

0
253

नई दिल्ली। स्पर्श कुमार ने मंगलवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में शुरू हुई एएसबीसी एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में शानदार जीत के साथ भारतीय अभियान की बेहतरीन शुरुआत की।

पंजाब के रहने वाले स्पर्श (51 किग्रा) के अंतिम-32 दौर में किर्गिस्तान के दियुशेबाव नूरझिगिट के खिलाफ अपनी तेज गति और सटीक मुक्कों की बदौलत 5-0 की एकतरफा जीत हासिल की। उन्हें कल प्री-क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन साकेन बिबोसिनोव की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

वहीं ड्रा के अनुसार टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की वेलेंटीना खलजोवा के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। यह 75 किग्रा भार वर्ग में लवलीना का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

लवलीना शनिवार को क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगी

2018 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) को रविवार को क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और दो बार की एशियाई स्वर्ण पदक विजेता कोरिया की योनजी ओह से कड़ी चुनौती मिलेगी।

महिला वर्ग में सात और मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इनमें मोनिका (48 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) और पूजा (70 किग्रा) शामिल हैं।

ये भी पढ़े : पीएम ने दिव्यांग शब्द कहकर दिव्यांगजनों में भरा नया जोश : सीएम योगी

स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया पठान (+81 किग्रा) सेमीफाइनल में खेलते हुए अपने अभियान शुरुआत करेंगी जबकि सविता अंतिम-16  दौर के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिला है और वह अब शुक्रवार को अंतिम-16 दौर में अब्देल रहमान और ब्यामबातसोगट तुगुलदुर के बीच मुकाबले के विजेता के खिलाफ शुरुआत करेंगे।

अन्य पुरुष मुक्केबाज जो अंतिम-16 के दौर में शुरूआत करेंगे, वे हैं अनंत (54 किग्रा), हुसामुद्दीन (57 किग्रा), एताश खान (60 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), सचिन (71 किग्रा), लक्ष्य (80 किग्रा) और कपिल (86 किग्रा)।

चार भारतीय पुरुष मुक्केबाज- गोविंद साहनी (48 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), नवीन (92 किग्रा) और नरेंद्र (92+ किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली और

वे अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। बुधवार को  दो भारतीय- स्पर्श (51 किग्रा) और हुसामुद्दीन (57 किग्रा) अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here