“स्पर्श” (पेंशनर्स पोर्टल) जागरूकता एवं समस्या समाधान सेमिनार 19 अक्टूबर को

0
57

मुख्यालय मध्य कमान वेटरन सेल 19 अक्टूबर को सूर्या ऑडिटोरियम लखनऊ कैंट में स्पर्श पेंशनर्स पोर्टल से संबंधित जागरूकता और समस्या समाधान सेमिनार का आयोजन कर रहा है। सेमिनार सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।

सेमिनार में पेंशन एवं दस्तावेज संबंधी सभी विसंगतियों का समाधान किया जाएगा। यह पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों सहित सभी पूर्व सैनिक समुदाय के सदस्यों के लिए अपनी सुविधानुसार उपस्थित होने और अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान कराने का एक अवसर है।

ये भी पढ़ें : एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी : 16 एनसीओ व अन्य को शॉर्ट सर्विस कमीशन

डीपीसीसी, प्रयागराज की एक टीम जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल रंजन, प्रभारी अधिकारी, एक जेसीओ और चार डीलिंग क्लर्क शामिल हैं, स्पर्श या पीसीडीए पेंशन के किसी अन्य मुद्दे से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 1000 बजे से 1830 बजे तक सूर्या सभागार में रहेंगे।

ब्रिगेडियर वेटरन, ईसीएचएस प्रतिनिधि और कर्नल वेटरन मद्य यूपी सब एरिया, वेटरन और आश्रितों के अन्य मुद्दों पर ध्यान देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here