एसकेडी एकेडमी : राष्ट्रीय प्रतीकों के गौरव और विरासत पर हुई विशेष गतिविधि

0
89

सैटरडे एक्टिविटी के अंतर्गत एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के गौरव और विरासत पर केंद्रित एक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उनके प्रति सम्मान की भावना को जगाना था।

विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से इन प्रतीक चिन्हों पर अपनी कल्पना के रंग भरे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों पर आधारित विभिन्न पहेलियों को भी हल किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय प्रतीकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह न केवल देश की पहचान होते हैं बल्कि देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर संस्थान की उप-निदेशक निशा सिंह, सह-निदेशक कुसुम बत्रा, सह-निदेशक डी के सिंह की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

ये भी पढ़ें : कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज : फेयरवेल पार्टी में इस संकल्प के साथ स्टूडेंट्स ने ली विदा

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में मनाया गया ‘वर्ल्ड वाइड वेब डे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here