लखनऊ : वीर बहादुर सिंह महिला महाविद्यालय संजयगांधीपुरम् के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आज अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ज्ञानवर्धक सत्र के साथ सम्पन्न हो गया।
इस सत्र में मुख्य अतिथि गाजीपुर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर और डिप्टी सीएमओ लखनऊ नम्रता वर्मा विशिष्ट अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों एवं सदस्यों की शिविर के सफल संचालन के लिए प्रशंसा की।
संस्थान की प्रबंध निर्देशिका अंशु सिंह के मार्गदर्शन में हो रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथिगण तथा संस्थान की प्राचार्य डॉ. बीना देवी ने द्वीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत किया।
अंतिम दिवस की शुरुआत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई जिसमें यातायात सुरक्षा एवं नियमों पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रकाश गया।
उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत हुए कार्यक्रमों में छात्रों ने वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, योग, रक्तदान, विशेष व्याख्यान एवं विभिन्न जागरूकता अभियान रैली के जरिए समाज को एक संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी नित्या गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्यों आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : सीएसआईआर-सीमैप ने मनाया 66वां सीमैप स्थापना दिवस