यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने साजिद अहमद कुरैशी

0
29

लखनऊ। इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की स्पेशल जनरल मीटिंग का सफल आयोजन लखनऊ में किया गया।

इस बैठक में 40 जिलों से इस संस्था के अध्यक्ष और महासचिव गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आनंदेश्वर पांडेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) और विक्रम रोठे (लिगल एडवाइजर, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन , वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स फेडरेशन ) समेत पूरी कार्यकारणी उपस्थित रही।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था के विकास और खिलाड़ियों के हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन के दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर चुने गए साजिद अहमद कुरैशी ने कहा “मैं यूपी बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” कार्यकारी निदेशक जतिन वर्मा ने कहा “हम फेडरेशन को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए काम करेंगे।”

कार्यकारी निदेशक के रूप में जतिन वर्मा निर्वाचित, विश्वास राव होंगे महासचिव

जनरल सेक्रेटरी के पद पर चयनित विश्वास राव ने कहा “हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और समर्थन प्रदान करना होगा।”

इसके पश्चात उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने कहा “हमारी टीम मिलकर उत्तर प्रदेश में बॉडीबिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए फिरोज खान कहते हैं कि “मैं फेडरेशन के वित्तीय संसाधनों का प्रबंधन करने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

मेरा लक्ष्य होगा कि फेडरेशन के वित्तीय संसाधनों का उपयोग खिलाड़ियों और फेडरेशन के हित में किया जाए।”इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल चार वर्षों के लिए होगा।

ये भी पढ़ें : 14वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग : चित्रेश मतेसन ओवरऑल विजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here