एस.के.डी. एकेडमी, वृंदावन योजना ने गर्व के साथ टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यशाला की मेज़बानी की। इस कार्यशाला का विषय था “बच्चों में पठन आदत कैसे विकसित करें”।
इस ज्ञानवर्धक सत्र का संचालन प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ. बिद्युत साहा ने किया, जिनके बहुमूल्य विचारों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के प्रभावी तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर की शोभा बढ़ाने हेतु एस.के.डी. ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह, उपनिदेशिका निशा सिंह तथा सहायक निदेशिका कुसुम बत्रा उपस्थित रहे।
उनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन ने यह संदेश दिया कि पढ़ने की आदत शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास की आधारशिला है।
कृतज्ञता और सम्मान स्वरूप, अशमीत कौर तुलसी ने डॉ. साहा को एक पौधा भेंट किया, जो ज्ञान, विकास और हरित भविष्य का प्रतीक है।
इस कार्यशाला में उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली और सभी प्रतिभागियों ने बच्चों में पठन आदत को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, जो एस.के.डी. एकेडमी के समग्र शिक्षा के उद्देश्य के अनुरूप है।