एसपीईएफएल-एससी ने यूपी में महिलाओं को दी स्पेशल ट्रेनिंग

0
77

लखनऊ: भारत में आत्मरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र (self-defence ecosystem) को बढ़ाने और बेहतर बनाने की पहल के तौर पर एसपीईएफएल-एससी ने लखनऊ में तीन दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर (टीओटी) वर्कशाप का आयोजन किया।

स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस और लेजर स्किल काउंसिल ने 23 से 25 अगस्त तक लखनऊ में इस वर्कशाप का आयोजन किया। यह वर्कशाप सरकारी संगठन यूपीआईसीओएन (यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड) द्वारा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की महिलाओं को आत्मरक्षा से जुड़ा ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए चल रहा एक प्रोग्राम है।

यह वर्कशॉप एसपीईएफएल-एससी ट्रेनर द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 75 महिलाएं शामिल की गई थीं। ट्रेनिंग के दौरान 3 दिनों में तीन अलग-अलग बैचों में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

सपीईएफएल-एससी ने महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रोग्राम को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया है। विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओं को अपहरण, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, धमकाने आदि जैसे वास्तविक जीवन से जुड़ी घटनाओं से खुद को बचाने के लिए मजबूत और सक्षम बनाना है।

इस प्रोग्राम का मूल उद्देश्य छात्राओं को हर संभावित हमले और उत्पीड़न से लड़ने के लिए प्रशिक्षित करना है और यह उन्हें नियमित तौर पर आत्मरक्षा से जुड़ी चीजें सिखाने से ही संभव है।

यह प्रोग्राम दुनिया की सबसे प्रसिद्ध युद्ध प्रणालियों की सर्वोत्तम आत्मरक्षा प्रथाओं और तकनीकों पर आधारित है। टेक्निक के साथ-साथ यह प्रोग्राम में छात्राओं को जागरूक रहते हुए हालात से निपटने, अपने वोकल स्किल का बेहतर इस्तेमाल करने और शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहने के महत्व के बारे में भी सिखाता है।

ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : लखनऊ फॉल्कंस की सुपर ओवर में जीत, फीका पड़ा गोस्वामी का कमाल

एसपीईएफएल-एससी के सीईओ तहसीन जाहिद ने कहा, “एसपीईएफएल-एससी में, हमारा सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को आत्मरक्षा को लेकर ट्रेनिंग देते समय इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हो।

यह किसी भी इंसान के जीवन में सबसे आवश्यक स्किल में से एक है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि हम हर किसी को इस कला में माहिर होने के लिए ज्ञान प्रदान कर सकें।

ट्रेनिंग इस पूरी प्रक्रिया का उतना ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जितना खास तौर पर डिजाइन किए गए पाठ्यक्रम। और हम अपने सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद के लिए हमेशा सुधार की तलाश में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here