लखनऊ। स्पोर्ट्स कॉलेज, न्यू ब्वायज और युवा क्लब ने तृतीय समीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज की।
चौक स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने पुलिस न्यू ब्वायज क्लब को 3–0 से हराया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया जिसके चलते 47 मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका।
इसी बीच स्पोर्ट्स कॉलेज से अभिषेक कश्यप ने 48वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद सैय्यद द्वारा 50वें और उत्कर्ष द्वारा 58वें मिनट में दागे गोल से स्पोर्ट्स कॉलेज ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही।
तृतीय समीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
दूसरे मैच में न्यू ब्वायज क्लब ने एलडीए अलीगंज को 2–0 से हराया। विजेता टीम की ओर से अभिषेक ने पांचवें व शशांक ने 37वें मिनट में गोल किए। तीसरे मैच में युवा क्लब ने अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब को 2–1 से शिकस्त दी।
अलीगंज स्पोर्टिंग से सुधांशु ने 5वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद प्रतिद्वंद्वी की बदली रणनीति के चलते दबाव में आ गए। इसी के साथ युवा क्लब ने सूरज द्वारा 22वें और देवेश द्वारा 55वें मिनट में दागे गोल से जीत अपनी झोली में डाल ली।