लखनऊ। स्पोर्ट्स कॉलेज की ए व बी दोनों टीमों ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023 में मंगलवार को खेले गए मैचों में जीत हासिल की। चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में आज पहले मैच में में स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने इलीट एफसी को एकतरफा 6-0 से हराया।
जिला फुटबाल लीग – 2023
विजेता टीम की ओर से रेहान ने 15वें, रोहित मधेशिया ने 27वें, कुलदीप सिंह ने 29वें और अभिषेक कश्यप ने 32वें व 39वें मिनट में गोल दागे। वहीं आशुतोष यादव ने 57वें मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 6-0 कर दी। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ए ने डीसीए फुटबॉल क्लब को 2-0 से मात दी।
ये भी पढ़ें : टाइगर एफसी, कालिंदी एफसी और अलीगंज वारियर्स जीते
स्पोर्ट्स कॉलेज ए से फारुक ने 37वें और ऋतिक मालवीय ने 44वें मिनट में गोल किया। बुधवार को लीग में सहारा एफसी बनाम बिग ब्लू, स्पोर्ट्स कॉलेज ए बनाम लीफा एफसी और लखनऊ यूथ एफसी बनाम आरबीआई के बीच मुकाबला होगा।