केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल सप्ताह की शुरुआत, एथलेटिक्स में ज्ञान व आयषा अव्वल

0
139

लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त को खेल सप्ताह के तौर पर मनाये जाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में 29 खेलों की स्पर्धाओं यानि खेल मेले की शुरुआत सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो गयी।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया उद्घाटन

चैंपियनशिप में आज एथलेटिक्स की स्पर्धाओं के अंतर्गत बालक 800 मी.रेस में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के ज्ञान सिंह यादव और बालिका 800 मी.रेस में केडी सिंह हास्ट की आयशा वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। इस खेल मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया।

उन्होनें खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि हारने वाले खिलाड़ी को निराश न होकर अत्यधिक मेहनत कर आगे विजेता होने की सीख लेने चाहिए।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पटाया (थाईलैंड) में गत 25 से 30 जुलाई तक आयोजित आईएसटीएफ वर्ल्ड टूर इंटरनेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले लखनऊ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ओम यादव को अंगवस्त्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

येे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार हुई इकाना की पिच

आज एथलेटिक्स में हुई 800 मी. की रेस में बालकों में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के ज्ञान सिंह यादव ने पहला व शुभम गुप्ता ने दूसरा जबकि केडी सिंह बाबू स्टेडियम के जय सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं बालिका 800 मी. रेस में केडी सिंह हास्टल की आयशा वर्मा ने पहला, सुष्मिता यादव ने दूसरा व केडी सिंह की सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर हॉकी ओलंपियन सैयद अली, लखनऊ ओलंपिक संघ के सचिव बीआर वरूण, बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सचिव सहदेव, लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के सचिव राजेश वर्मा सहित उपक्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़, मनीष गुप्ता, विभा सिंह व अन्य मौजूद रहे। अंत में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

खेल मेले में 29 खेलों की स्पर्धाओं में दम दिखाएंगे खिलाड़ी

बताते चले कि इस खेल सप्ताह के अंतर्गत कुल 29 खेलों में बालक व बालिका वर्ग में वॉलीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, कबड्डी, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन, बाक्सिंग, बैडमिंटन, हॉकी, अबल टेनिस, टेनिस, वुशु व साफ्ट टेनिस की स्पर्धा होगी। दूसरी ओर हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल में सिर्फ बालक वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here