धावक कर्नल किशन सिंह को अखिलेश यादव ने किया सम्मनित

0
315

लखनऊ। खेलो से खास लगाव रखने वाले और मैदान में कभी फुटबॉल तो कभी क्रिकेट में जलवा दिखाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक कर्नल किशन सिंह बधवार से भेंट की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी।

बताते चले कि किशन सिंह बधवार ने मिलिट्री स्कूल, अजमेर में पढ़ाई की और 1994 में वे 25वीं राजपूत इन्फैंट्री यूनिट में भर्ती हुए जहां उन्होंने कमाण्डो की ट्रेनिंग पूरी की। राष्ट्रीय रायफल्स में प्रतिनियुक्ति पर दो बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों से लोहा लिया जिसके लिए उन्हें वीरता का सेना मेडल प्रदान किया गया।

कर्नल बधवार ने मनेसर में एडवांस कमाण्डो ट्रेनिंग के बाद तीन साल तक एनएसजी कमाण्डो के रूप में काम किया। साल 2012 में उन्हें कर्नल रैंक में प्रोन्नति मिली और ढाई वर्ष अपनी पैरेंट यूनिट 25वीं राजपूत की कमान सम्भाली। दो वर्ष उन्होंने बेल्जियम में सेना की यूनिट की कमान सम्भाली।

ये भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा

देहरादून में एनसीसी में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने लगातार 100 दिनों तक 6700 किलोमीटर की दौड़ का वल्र्ड रिकार्ड बनाया। लगातार 101 अल्ट्रा रन में भाग लेकर 6827.5 किलोमीटर दौड़ लगाई।

गौरतलब है कि कर्नल किशन सिंह बधवार साल 2021 में दून वैली मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे। वे भारत रनर्स प्रीमियर लीग-2021 के विजेता भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here