एसआर इंटरनेशनल परिसर में चल रहे एसआर ग्लोबल स्कूल के कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ में सोमवार का दिन एक बार फिर बाल प्रतिभाओं की चमत्कारिक प्रस्तुतियों का साक्षी रहा। कार्यक्रम का प्रारम्भ नर्सरी के नन्हे-मुन्हे प्रतिभागियों द्वारा ‘एयर एराउंड अस’ थीम पर एक सुंदर नाट्य-प्रस्तुति से हुआ।
बच्चों ने हमारे लिए हवा के महत्व को दर्शाती हुई बहुत ही सुंदर झाँकी प्रस्तुत की। दिन की दूसरी प्रस्तुति में प्रेप के नन्हे कलाकारों ने ‘पढ़ेगा भारत- बढ़ेगा भारत’ थीम पर अपनी नाट्य प्रस्तुति में शिक्षा के महत्व को सभी के सामने बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
दूसरी कक्षा के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति में ‘ग्राहक स्वास्थ्य और खेल सेवा’ विषय पर शानदार प्रस्तुति दी। पाँचवी के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देते हुए शिक्षा में बाल अक्षमताओं को बड़ी ही खूबसूरती के साथ न सिर्फ उकेरा बल्कि उसका हल भी प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें : नाटक जनगीतों से काकोरी के क्रांतिकारियों को किया याद
दिन की अन्तिम नाट्य प्रस्तुति में सातवीं के प्रतिभाशाली बच्चों ने हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर संगीत के प्रभावों को दर्शाती हुई शानदार झाँकियाँ प्रस्तुत कीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंगेश कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करायी बल्कि बच्चों की प्रत्येक प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
उन्होंने बच्चों को कल का निर्माता कहकर संबोधित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान के साथ एसआर ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य सीके ओझा, उपप्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, एसआर इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती मोनिका तिवारी, एकैडमिक इंचार्ज दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।