लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल और सीएमएस चौक ने 18वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
आर्यावर्त ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल में एसआर ग्लोबल स्कूल ने बीएसएनवी इंटर कॉलेज को 20 रन से हराया। बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने टास जीतकर एसआर ग्लोबल बीकेटी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एस आर ग्लोबल कॉलेज ने निर्धारित 17 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 106 रन बनाए।
टीम से विवेक (22) व राहुल (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बीएसएनवी इंटर कॉलेज से आर्यन ने चार विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएसएनवी इंटर कॉलेज निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सका ओर जीत से 20 रन दूर रह गया। एसआर ग्लोबल से मैन ऑफ द मैच सक्षम ने उपयोगी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए। ईशु, राहुल व सचिन को एक-एक विकेट मिले।
ये भी पढ़े : आदेश के अर्धशतक से द सिटी स्कूल को मिली जीत
इसी ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में सीएमएस चौक ने रोमांचक मैच में द सिटी स्कूल को दो रन से मात दी। सीएमएस चौक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन (29), फ़ैज़ (18) व सोनू (नाबाद 16) की पारी से 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन बनाए।
जवाब में द सिटी स्कूल साउथ सिटी निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सका। टीम से आदेश (65) ने अर्धशतक जड़ा जबकि शुभम ने भी 20 रन की पारी खेली लेकिन द सिटी स्कूल को जीत नहीं दिला सके। सीएमएस चौक से आर्यन ने दो विकेट चटकाए। आर्यन को हरफनमौला पारी खेलने के चलते मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।