सीएमएस कैम्ब्रिज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एसआर ग्लोबल स्कूल का दबदबा देखने को मिला।
कल खेले मुकाबलों में एसआर ग्लोबल स्कूल की अंडर-17 (बालिका वर्ग) की टीम ने सीएमएस कैम्ब्रिज को 12-16 से शिकस्त दी जबकि एक दूसरे मुकाबले में अंडर-14 (बालक वर्ग) टीम ने डीपीएस, गोमती नगर एक्सटेंशन को हराकर एसआर ग्लोबल स्कूल का परचम पहराया।
विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान तथा विद्यालय प्रशासन ने बच्चों तथा उनके प्रशिक्षकों को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें : चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल : भारतीय जूनियर पुरुष टीम सेमीफाइनल में