नाइट गोल्फ कार्निवल में एसआर टाइगर्स को शानदार बढ़त

0
124

लखनऊ। एसआर टाइगर्स ने नाइट गोल्फ कार्निवल पावर्ड बाय लखनऊ गोल्फ लीग में दबंग डेयरडेविल्स को 4-1 से हराकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। लखनऊ गोल्फ क्लब में दूधिया रोशनी में मंगलवार रात खेले जा रहे मुकाबलों में अमेजिंग ओरिजिन्स की ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस और रामस्वरूप टाइगर्ज़ को भी मिली जीत

वहीं शाम के शुरुआती मैच में रामस्वरूप टाइगर्ज़ ने पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए वापसी की। रामस्वरूप टाइगर्ज़ ने पीआर हुंडई को 4-1 से हराकर क्वालीफिकेशन की उम्मीद बनाये रखी।

मैच में रामस्वरूप ने शानदार शुरुआत की और अतुल कात्याल ने ध्रुव सेठ को 3 और 1 से हराकर मैच की सबसे बड़ी जीत हासिल की। एक करीबी मुकाबले में रामस्वरूप ने अंतिम होल पर दो गेम जीते और 9वें होल पर एकमात्र गेम भी हार गए।

दूसरी ओर एसआर टाइगर्स ने दबंग डेयरडेविल्स को मौका नहीं दिया। मैच में देवेंदर सिंह और अचिंत खंडेलवाल ने 4 और 2 से जीत दर्ज की। वहीं एंकर गेम में गौतम चोपड़ा और कपिल गुरनानी के कमाल से दबंग को सांत्वना भरी जीत समान अंतर से मिली।

ये भी पढ़ें : एशियाई खेल : ‘न्यू इंडिया’ की भावना दर्शाएगी विशेष रूप से तैयार पोशाक और प्लेअर किट 

वहीं ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस ने अपने तीन गेम 3 होल से अधिक के अंतर से जीता। इसमें सबसे बड़ा गेम डीके सिंह और जितेंद्र कुमार की जोड़ी 5 और 3 से आया। अंकित खंडेलवाल और हर्ष कुमार रस्तोगी ने समान स्कोरलाइन के साथ ऑरिजिंस के लिए एक गोल किया।

बताते चले कि जैसे ही टीमें अंतिम राउंड रॉबिन मैचों में जाती हैं, सभी उम्मीदें खत्म नहीं होती हैं क्योंकि गुरुवार को एक अनोखा ‘शॉर्ट इवेंट’ सभी टीमों को कुछ गंभीर अंक हासिल करने का मौका देगा। यदि निचले स्थान पर रहने वाली टीमें कौशल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो यह सब उल्टा हो सकता है।

परिणाम
  • रामस्वरूप टाइगर्ज़ ने पीआर हुंडई को 4-1 से हराया
  • ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस ने अमेजिंग ओरिजिन्स को 3-2 से हराया
  • एसआर टाइगर्स ने दबंग डेयरडेविल्स को 4-1 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here