SRK की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग ट्रैक पर, चोट की खबर महज़ अफवाह

0
120
साभार : गूगल

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर खबर आई थी कि फिल्म किंग के सेट पर उन्हें गंभीर चोट आई है। ऐसे में उन्हें अमेरिका इलाज के लिए जाना पड़ा। इस खबर ने फैंस को परेशान किया।

इस चोट लगने की बात को झूठा बताया जा रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को कोई नई चोट नहीं लगी है। पुरानी चोट के चलते उन्हें रुटीन चेकअप के लिए विदेश जाना पड़ता है। एक्टर की चोट से जुड़ी खबर को अफवाह बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया था कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान को पीठ में गंभीर चोट आई और जिस वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा। एक हिंदी न्यूज़ चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किंग की शूटिंग के दौरान कोई नई चोट नहीं लगी है।

हां, बीते सालों में शूटिंग के दौरान लगी कुछ पुरानी चोटें कभी-कभी उभर आती हैं, जिनके लिए उन्हें रूटीन ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। इसी वजह से वे अमेरिका गए थे न कि किसी गंभीर चोट की वजह से।

एक करीबी सूत्र ने बताया, “शाहरुख को लेकर जो बातें सामने आई हैं कि उन्हें पीठ में गंभीर चोट आई है, वो पूरी तरह से झूठी हैं। शूटिंग का शेड्यूल अपने हिसाब से चल रहा है और सितंबर में फिल्म की अगली शूटिंग शुरू होगी।”

शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें शाहरुख एक नए अवतार में नज़र आएंगे। इस पर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े : रामायण’ के सेट से रवि दुबे ने शेयर की रणबीर और नितेश संग तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here