कुशाग्र व अतुल के कमाल से एसएस अकादमी फाइनल में

0
83

लखनऊ। कुशाग्र सिंह (103) के शानदार शतक और अतुल विश्वकर्मा (2 विकेट, 55 रन) के आलराउंड खेल से एसएस अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में एवी इलेवन को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर एवी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया।

टीम की ओर से मोहिब ने 66 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 60 रन और मोहम्मद अल्तमश ने 31 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हिमांशु पाण्डेय ने 33, ब्रहृमदत्त द्विवेदी ने 29 और संकेत मौर्या ने 22 रन का योगदान दिया। एसएस अकादमी से आदित्य सिंह, अतुल विश्वकर्मा व कन्हैया ने दो-दो विकेट चटकाए।

पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज

जवाब में एसएस अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.2 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 27 रन बनाए जबकि उनके जोड़ीदार कृष्णा साहू 7 रन ही बना सके। कुशाग्र सिंह ने 81 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से 103 रन की शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें : सौरभ यादव के कमाल से गोयल क्रिकेट अकादमी सेमीफाइनल में

अतुल विश्वकर्मा ने 73 गेंदों पर 4 चौके से 55 रन जोड़े। शुभम तिवारी ने नाबाद 14 व अमन राय ने नाबाद 24 रन का योगदान किया। एवी इलेवन से कैफ जमील, आलोक शुक्ला, प्रदीप यादव व हर्ष पाल को एक-एक विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here