SSMB 29 : नवंबर में होगा राजामौली और महेश बाबू की फिल्म का बड़ा ऐलान

0
13
साभार : गूगल

अभिनेता महेश बाबू के साथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ पर काम कर रहे हैं। राजामौली ने अभिनेता के बर्थडे पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।

फिल्म के बारे में बहुत कम जानकारी देते हुए राजामौली ने एक्स पर लिखा ‘भारत और दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों, और महेश के प्रशंसकों। शूटिंग शुरू हुए काफी समय हो गया है, और फिल्म के बारे में जानने की आपकी उत्सुकता की हम तारीफ करते हैं।’

@ssrajamouli

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा ‘इस फिल्म की कहानी और दायरा इतना बड़ा है कि मुझे लगता है कि सिर्फ तस्वीरें या प्रेस कॉन्फ्रेंस इसके साथ न्याय नहीं कर सकतीं।

@ssrajamouli

हम इस वक्त उस सार, गहराई और मनमोहक दुनिया को प्रदर्शित करने के लिए, उस पर काम कर रहे हैं। इसका ऐलान नवंबर 2025 में किया जाएगा, और हम इसे अभूतपूर्व बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

इसी पोस्टर को साझा करके अभिनेता महेश बाबू ने एक्स पर लिखा ‘आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया… मैं भी, आप सभी की तरह, नवंबर 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, ताकि आप सभी के साथ इस वीडियो का आनंद ले सकूं।’

@urstrulyMahesh

भारी-भरकम बजट में बन रही इस फिल्म को भारत की अब तक की ‘सबसे महत्वाकांक्षी सिनेमाई फिल्मों’ में से एक बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here