अहान पांडे- अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर हासिल कर रही है।
दुनिया भर में 541.13 करोड़ और भारत में 325.75 करोड़ से ऊपर कमाई करने वाली फिल्म की सक्सेस पार्टी की गई। जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ निर्देशक मोहित सूरी भी मस्ती करते नजर आए। सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ की सक्सेस पार्टी के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DNKUFTizD8a/
इन वीडियोज में फिल्म के मुख्य कलाकार अनीत पड्डा और अहान पांडे नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी भी इन वीडियोज में काफी चिल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DNKaAXeo4pw/
एक वीडियो में मोहित सूरी केक काट रहे हैं, जबकि अहान और अनीत किसी से गले मिल रहे हैं। बैकग्राउंड में सभी लोग ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक तेज आवाज में गा रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DNKcM_ev1Ah/
वहीं एक और वीडियो सामने आया है, इसमें अहान और अनीत मस्ती करते और आपस में कुछ गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। साथ में मोहित सूरी भी खड़े हैं। इस दौरान सभी लोग मोहित सूरी से कुछ बोलने और एक गाना सुनाने की मांग करते हैं।
ये भी पढ़े : अहान-अनीता की केमिस्ट्री ने लगाई आग, ‘सैयारा’ ने पार किए 300 करोड़