राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने इसलिए स्पीड ट्रैवल्स पर लगाया 2 साल का बैन

0
109

लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने राजधानी के हजरतगंज स्थित स्पीड ट्रैवल्स को 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। कम्पनी पर गाड़ियों के संचालन में घालमेल करने और ड्राइवरों का वेतन हड़पने का आरोप है।साथ ही कंपनी अनुबंध की शर्तों पर भी खरा नहीं उतरी।

गाड़ियों के संचालन में घालमेल पड़ा भारी, ड्राइवरों का वेतन हड़पने का आरोप

विभाग ने आरोपों की जांच के बाद स्पीड ट्रैवल्स कम्पनी पर बड़ी कार्रवाई की है। अनुबंध को निरस्त करते हुए संस्था को इस विभाग की किसी भी निविदा में भाग लेने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव के निर्देश पर की गई है।

वाहन चालकों को दो-तीन महीनों का पैसा न दिये जाने का भी आरोप

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अनुसार स्पीड ट्रैवल्स ने अनुबंध की शर्तों के अनुरूप मिशन को वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई । इसे लेकर विभाग की ओर से कई बार कंपनी को चेतावनी भी जारी की गई लेकिन कंपनी ट्रैवल्स कराने के लिए गंभीर नही दिखी।

स्पीड ट्रैवल्स के खिलाफ आरोपों की जांच के बाद की बड़ी कार्रवाई

कंपनी को बार-बार मौखिक निर्देश दिए गए लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा सेवाओं में सुधार नहीं किया गया। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के साथ हुए अनुबन्ध के विपरीत कंपनी मिशन को गुणवत्ता एवं पर्याप्त संसाधन विहीन वाहन उपलब्ध कराने एवं सरकारी कार्यों के निष्पादन में उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रवैया अपनाने की भी दोषी है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी को विभिन्न श्रेणियों में 10 अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here