राज्य जूडो कैंप की हुई शुरुआत

0
308

लखनऊ। यूपी जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जूडो महाकुंभ की शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरुआत हो गयी। इसका उद्घाटन यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश डी. एवं यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने किया।

पहले दिन जूडो तकनीक एवं यूपी के निर्णायक के लिए कैंप का आयोजन आयोजन किया गया है। दो दिवसीय इस कैंप में शनिवार को खिलाड़ियों की टेस्ट परीक्षा होगी। इस कैंप में सभी आयु वर्गो में 200 जूडोकाओं ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की भागीदारी 40 फीसदी है।

ये भी पढ़ें : अगले एक सप्ताह जूडो की गतिविधियों से गुलजार रहेगा लखनऊ

कैंप का संचालन वर्ल्ड जूडो रेफरी मुनव्वर अंज़ार, इंटरनेशनल जूडो रेफरी उमेश कुमार सिंह, व प्रकाश चंद्रा, जापानी कोच सोमा नगाऊ सहित घनश्याम मौर्य एवं श्रीमती जया साहू द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर दीपक कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, संजय गिरी, अश्विनी कुमार गुज्जर, अनूप यादव एवं तारिक अली मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here