उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में चयनित खिला़ड़ियों को भाजपा वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के समापन के उपरांत गोमती नगर आवास पर खिलाड़ियों को किट वितरित की और राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश टीम में चयनित 14 खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन द्वारा आईबीएसए स्पोर्ट्स एकैडमी में 18 से 24 जनवरी के मध्य एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
टीम शनिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होगी और हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 जनवरी के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
इंडियन कलारीपयट्टू फेडरेशन द्वारा चयनित फाइनल टीम में मानसी जायसवाल चुवाडुकुल और तलवार ढाल , जय श्री यादव- मेयपट्टू , ज्योति – हाई किक (+5.3) और तलवार ढाल , समीक्षा सिंह – उर्मी ढाल और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में , शिवांगी गौतम (-5.3) हाईकिक और उर्मी ढाल युगल,
विष्णु चाहर और शाकिर उर्मी ढाल (सहारनपुर), साहिल वर्मा और सनी तलवार ढाल युगल, सनी- हाइ किक(-5.3), नितेश यादव फाइट 65 किलोग्राम भार वर्ग, अनुपम सैनी फाइट 80 किलोग्राम भार वर्ग सभी लखनऊ से) सैयद अयूब अली – चुवाडुकुल (गोंडा), प्रशांत सिंह उर्मी प्रदर्शन (रायबरेली),
काजल साहू फाइट 70 किलोग्राम भार वर्ग (फर्रुखाबाद) उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रियंका अग्रवाल, वैभव कुमार (टीम कोच) नितेश सिंह और मुस्तकीम अंसारी (टीम मैनेजर)/ सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में सम्मिलित होंगे।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल : यूपी कलारीपयट्टू टीम में लखनऊ के 8 खिलाड़ी चयनित