38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश कलारीपयट्टू टीम ने जीते 3 कांस्य पदक

0
106

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम ने डेमो खेल के तौर पर शामिल कलारीपयट्टू प्रतियोगिता के पहले दिन 3 कांस्य पदक जीते। खिला़ड़ियों को भाजपा वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने मेडल प्राप्त करने पर फोन पर बधाई दी।

प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता मे लखनऊ के सनी और साहिल ने तलवारबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक,

समीक्षा सिंह ने फाइट अंडर 60 किलोग्राम भार में सेमी फाइनल मुकाबले में असम खिलाडी से पराजित होने पर कांस्य पदक, मानसी जायसवाल ने एकल प्रदर्शन चुवाडुकुल में कांस्य पदक प्राप्त किये।

प्रदेश टीम कोच प्रियंका अग्रवाल और वैभव कुमार ने बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य स्पर्धाओं में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलो में जगह बनाकर पदक की दौड़ में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल : यूपी की कलारीपयट्टू टीम शनिवार को होगी रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here