लखनऊ। उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश गदा जोड़ी (मुग्दर) एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 2 अक्टूबर (रविवार) को राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में होगा।
राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप दो अक्टूबर को
यह भारत में पहली बार राज्य स्तर की गदा जोड़ी (मुग्दर) चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ भानुप्रताप सिंह (आईपीएस, रिटायर्ड) पूर्व महानिदेशक सर्तकता एवं सदस्य रेरा के द्वारा प्रातः 10 बजे किया जायेगा।
चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण दिनांक 02 अक्टूबर 22 को सायं 03:30 बजे अपर मुख्य सचिव (खेल) उत्तर प्रदेश शासन नवनीत सहगल-आईएएस द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश गदा जोड़ी (मुग्दर) एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय दीप सिंह (रिटायर्ड आईएएस) द्वारा की जायेगी।
उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत वर्ष में पहली बार हो रही है और इसकी उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का गठन भी हो चुका है।
ये भी पढ़े : आदित्य व जया ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब
इस चैंपियनशिप में बनारस, बलिया, चन्दौली, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, लखनऊ, फिरोजाबाद तथा लखीमपुर खीरी के लगभग 40-45 नामी पहलवान हिस्सा ले रहे है।