राज्य स्तरीय चयन शतरंज : वरीय खिलाड़ियों ने जीत से हासिल की संयुक्त बढ़त

0
232

लखनऊ।  15वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के अंतर्गत अंडर-19 व अंडर-7 बालक व बालिका वर्ग की चयन प्रतियोगिता शुरू हुई। चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में पहले दिन दो राउंड के मुकाबले खेले गए जिसमें वरीय खिलाड़ियो ने जीत के बाद बढ़त हासिल कर ली।

चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शिवानी पब्लिक स्कूल के सहयोग से मानसरोवर योजना शहीद पथ सहित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित की जा रही है।

अंडर-19 ओपन आयु वर्ग के दूसरे राउंड में  अंडर-19 ओपन आयु वर्ग में गौतमबुद्धनगर के अजय संतोष पर्वतारेड्डी व हर्षित सिंह, लखनऊ के पृथ्वी सिंह, आगरा के पार्थ भटनागर, कानपुर के अनुपम दत्ता व श्रेष्ठ यादव और मेरठ के उज्जवल चौहान व गोपाल कृष्ण माहेश्वरी  ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जीत से पूरे अंक जुटाए।

इन सभी खिलाड़ियों ने 2-2 अंकों के साथ संयुक्त अग्रता हासिल की। अंडर-19 बालिका वर्ग के दूसरे दौर में मैनपुरी की स्वाति पाल ने सानवी अग्रवाल को व वाराणसी की शांभवी श्रीवास्तव ने शांभवी गुजराती को हराकर पूरे अंक जुटाए।

ये भी पढ़े : लखनऊ के मेधांश सक्सेना का ऑल इंडिया फिडे रेटेड शतरंज में धमाल

इसके अलावा काले मोहरों से खेलते हुए कानपुर की तान्या वर्मा ने ऐशानी पाठक को हराया। दूसरे दौर के बाद तान्या वर्मा, शांभवी श्रीवास्तव व स्वाति पाल 2-2 अंकों के साथ सबसे आगे चल रही है। अंडर-7 बालिका वर्ग में दूसरे राउंड के बाद गोरखपुर की दीपांजलि दो अंक के साथ सबसे आगे चल रही है।

अंडर-7 ओपन वर्ग के दूसरे राउंड में झांसी के प्रत्यूष कुमार, गाजियाबाद के प्रयम चौहान,  प्रयागराज के मोहम्मद इस्माईल सिद्दीकी व मोहम्मद हैदर व गाजियाबाद के गर्वित जैन ने जीत से पूरे अंक हासिल किए।

यह सभी खिलाड़ी दो-दो अंक के साथ सबसे आगे चल रहे है। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा व शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेज के सीईओ सुधीर दुबे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here