लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जूडोकाओं ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। लखनऊ के विजय कुमार यादव ने मणिपुर, हरियाणा, उत्तराखण्ड एवं फाइनल में दिल्ली के हर्ष सिंह को हराकर -60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़े : नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के जूडोका विजय कुमार यादव का गोल्डन दांव
मेरठ की तरूणा शर्मा ने गुजरात, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे केरल की अस्वथी पी.आर. से हारकर -78 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक मिला। गाज़ियाबाद के अभिषेक चौधरी ने गुजरात एवं पंजाब को हराकर -81 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़े : 36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश आठवें पायदान पर, जाने जीते कितने मेडल
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के लिए एथलेटिक्स, कुश्ती, रोलर स्केट्स और जिम्नास्टिक के बाद जूडो में सबसे ज्यादा पदक जीते गए हैं।
ये भी पढ़े : राष्ट्रीय खेलों में दम दिखाने के लिए यूपी के जूडोका रवाना