गूगल की फिल्म सर्च लिस्ट पर स्त्री 2 को पहला स्थान, सीरीज की सर्च लिस्ट में हीरामंडी टॉप पर

0
88
साभार : गूगल

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म और इस लिस्ट में नंबर 1 पर आई है श्रद्धा कपूर राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2। इस फिल्म ने भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को पछाड़ दिया है।

स्त्री 2 ने ना सिर्फ दर्शकों को थिएटर्स तक बुलाया बल्कि गूगल पर भी लोगों को फिल्म के बारे में सर्च करने पर मजबूर किया। इसमे इन दोनों के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 837 करोड़ की कमाई की थी।

लिस्ट में दूसरी फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। तीसरे नंबर पर विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल है। बता दें कि यह फिल्म जब थिएटर में रिलीज हुई तब तो छाई ही लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला। चौथे नंबर पर लापता लेडीज, 5वें नंबर पर हनु मैन। इसके बाद महाराजा, मंजुमेल बॉयज, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, सालार और 10वें नंबर पर आवेशम है।

वहीं टॉप ट्रेंडिंग शो के सर्च लिस्ट में संजय लीला भंसाली निर्देशित हीरामंडी नंबर 1 पर है। दूसरे नंबर पर मिर्जापुर, तीसरे पर लास्ट ऑफ अस, चौथे पर बिग बॉस 17 और 5वें नंबर पर पंचायत। इसके बाद क्वीन ऑफ टियर्स, मैरी माय हसबेंड, कोटा फैक्ट्री, बिग बॉस 18 और 10वें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है।

ये भी पढ़े : भूत बंगला डर और हंसी का डबल डोज, शूट शुरू, थिएटरों में 2 अप्रैल 2026 को दस्तक देगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here