अपनी खूबसूरती और सादगी से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिर सबको दीवाना बना दिया है। हसीना की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हो गई है और उस दर्शकों का काफी प्यार मिला।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी। जश्न मनाने के लिए सक्सेस पार्टी रखी गई। जब एक्ट्रेस पहुंचीं, हर कोई उनके अंदाज को बस देखता ही रहा।

फिल्म प्रमोशन के दौरान साड़ी और सूट पहन अपना जलवा बिखेरने वाली श्रद्धा का एकदम अलग रूप देखने को मिला। एक्ट्रेस ने वरुण धवन के साथ पहुंचकर ऐसी उल्टी गंगा बहाई कि उन्हें लाल टॉप और लाल गाड़ी में देख सब हैरान हो गए।
अमूमन आपने देखा और सुना होगा कि लड़कियां अच्छी तरह से गाड़ी चलाना नहीं जानती हैं। श्रद्धा अपनी रेड लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका में ड्राइविंग सीट पर दिखी, वरुण उनके साथ बैठे हैं। हसीना ने गाड़ी से मैचिंग रेड टॉप पहना। जिससे उनका ये कूल अंदाज हर किसी को भा गया।

श्रद्धा ने सबका ध्यान खींचा ही, उनसे पहले वरुण के लुक को देखते हैं। जिसमें वह भी किसी से कम स्टाइलिश नहीं लगे। एक्टर ने ब्लू स्ट्राइप्स वाली शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर की।

शर्ट की स्लीव्स को फोल्ड करके और ऊपर के कुछ बटन खुले छोड़कर वरुण काफी डैशिंग लगे। अपने लुक को उन्होंने लग्जरी वॉच और ब्राउन ग्रे शेड बूट्स स्टाइल शूज के साथ कंप्लीट किया।

एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक स्लिंग बैग और वाइट पिंक लेस वाले शूज के साथ कंप्लीट किया। जिसमें वह छा गईं। एक्ट्रेस के फोन कवर ने सबका ध्यान खींचा है।

श्रद्धा ने इस लुक को एकदम मिनिमल मेकअप के साथ कंफर्टेबल रखा। गोल्डन हूप्स पहने और बालों में सॉफ्ट कर्ल किए हसीना काफी हसीन लगीं, सटल मेकअप ने उनके फीचर्स को और भी इनहैंस किया। वहीं, उनकी प्यारी- सी स्माइल पर तो न जाने कितने फिदा हो गए।

ये भी पढ़े : तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के सीक्वल के लिए कृति सैनन एक्साइटेड