लखनऊ। नाटककार, कलाकार, निर्देशक, गीतकार और कलाविद सफदर हाशमी की स्मृति में उनके शहादत दिवस पर अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से अनिल मिश्र गुरुजी के लेखन, निर्देशन में नुक्कड़ नाटक ‘भांड़तंत्र की जय हो’ की प्रभावी प्रस्तुति हुई। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सवारी माल डिब्बा कारखाना आलमबाग परिसर में हुआ।
सवारी माल डिब्बा कारखाना परिसर में हुई प्रस्तुति
नाटक के पहले नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, महिला चेयरपर्सन ट्रीजा मीन, शाखा मंत्री केजी अवस्थी ने सफदर हाशमी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संघर्षों को याद किया। यूनियन पदाधिकारियों ने नाटककार अनिल मिश्र गुरुजी और धरमश्री सिंह को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी अरविंद कुमार, अर्चना जैन, अनामिका, रामचरन, कंवलजीत, रीता और शोभित समेत अन्य ने अपने प्रभावी अभिनय से मौजूद सामाजिक विसंगतियों पर चोट की।
इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार राजवीर रतन, धरमश्री सिंह, श्रीपाल गौड़, अभिनीत जैन, अभय कुमार, नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा व उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत कई रेलकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सवारी माल डिब्बा कारखाना आलमबाग में हुआ इस नुक्कड़ नाटक का मंचन