लखनऊ। पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस ने 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राजस्थान के खिलाफ 6-4 की जीत से खिताबी होड़ में स्थान सुरक्षित किया। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में नवल टाटा अकादमी ओडिशा ने पिछली विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) को चौंकाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।
35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट
केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में यूपी ग्रेस ने अबु हुजैफा द्वारा 17वें मिनट में दागे गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की। हालांकि राजस्थान के खिलाड़ियों ने उम्दा पलटवार करते हुए लगातार अटैक किए। राजस्थान से जावेद खान ने 22वें, जशन भारती ने 27वें व 38वें जबकि नरेंद्र ने 38वें मिनट में गोल दागकर 4-1 से बढ़त बना ली।
फिर यूपी ग्रेस ने रणनीति बदली और तालमेल भरा खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया। मेजबान टीम से जानसन पाल ने 45वें मिनट में मैदानी ओर 46वें व 56वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। फिर मो.रियाज ने 55वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। मैच का अंतिम गोल मो.रियाज ने 58वें मिनट में किया।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में नवल टाटा अकादमी ओडिशा ने पिछली विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) को चौंकाते हुए 2-1 से हराया। नवल टाटा ओडिशा ने तेज खेल दिखाया और शुरू से ही दबाव बना लिया। हालांकि पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमे गोल नहीं कर सकी।
फिर नवल टाटा ओडिशा से अबिनाश कुजुर ने 17वें व अभिषेक सोरेंग ने 35वें मिनट में किए गोल से 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।
वहीं चौथे क्वार्टर में राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने वापसी की कोशिश की जब अंशप्रीत सिंह ने 58वें मिनट में मैदानी गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। गुरुवार को राउंडग्लास हॉकी अकादमी ओर राजस्थान के बीच तीसरे स्थान के लिए दोपहर 1 बजे से मैच खेला जाएगा जबकि फाइनल में यूपी ग्रेस की नवल टाटा ओडिशा से दोपहर 2:30 बजे टक्कर होगी।
ये भी पढ़े : यूपी ग्रेस व राउंडग्लास हॉकी अकादमी सेमीफाइनल में