विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव : छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य में दिखायी अपनी प्रतिभा

0
286

लखनऊ। एनआरएलसी ट्रेनिंग सेन्टर, जानकीपुरम में चल रहे तीन दिवसीय विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य और सम्भाषण अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया इसके साथ ही कबाड़ से जुगाड़ और हस्तकला का प्रदर्शन जारी रहा।

दूसरे दिन कबाड़ से जुगाड़ व हस्तकला की भी प्रस्तुति

सामाजिक संस्था सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) एवं जनविकास महासभा के तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत नन्हें बच्चों दर्श भागचन्दानी और दिव्यांश भागचन्दानी के वाद्य यंत्र वादन के साथ शुरूआत हुयी। इसके बाद देवांश श्रीवास्तव ने सांसो की जरूरत है जैसे जिन्दगी के लिये गीत की धुन बजाई।

छात्रों की प्रतिभाओं के प्रदर्शन के बीच छात्रों और उनके अभिभावकों को जानकारी दी कि हर बच्चे को अपनी पढ़ाई के साथ कम से कम एक हाबी या निरन्तर एक्टीविटी में जरूर हिस्सा लेना चाहिए, इसके साथ ही मोबाइल के इस दौर में अभिभावकों को अपने बच्चों से निरन्तर संवाद को बनाये रखना चाहिये।

ये भी पढ़ें : मंत्रोच्चारण व शंखनाद के साथ विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की शुरुआत

इसके अलावा हरसिंगार स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन पिरामिड नृत्य किया। जबकि आईटी कालेज की कु. भूमिका सिंह ने महिला साक्षरता पर बेहतरीन भाषण दिया, साथ ही एक ऊर्जावान नृत्य कु. श्रेया द्वारा प्रस्तुत किया गया और महाराजा अग्रसेन विद्यालय के छात्रों की टीम ने भी नृत्य प्रस्तुत किया।

आज दूसने दिन हरसिंगार इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती जोशी, संत एस राम इंटर कालेज की श्रीमती मिथिलेश कनौजिया, सिटी माण्टेसरी स्कूल की कई शिक्षिकायें और शिक्षक भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उत्सव के मुख्य आयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि उत्सव का समापन कार्यक्रम कल 24 दिसम्बर रविवार को अपराह्न दो बजे से आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here