एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों ने कहा, योग करोगे तो रहोगे निरोग

0
130

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था।

जिसके बाद से हर साल 21 जून को दुनियाभर के लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक त्यौहार की तरह मानते हैं. इसी क्रम में बीकेटी स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूश में मौजूद छात्र छात्राओं एवं अन्य मौजूद शिक्षकों ने योग कर अपने शरीर को निरोग रखने का प्रण लिया।

वैदिक समय से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है योग : एमएलसी पवन सिंह चौहान

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सुबह से ही छात्र छात्राएं योग करने के लिए इंस्टिट्यूश के प्रांगड़ में भरी संख्या में पहुंच गए थे और सूर्य नमस्कार के साथ सभी ने योग की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रज बहादुर सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश) मौजूद रहे साथ ही पवन सिंह चौहान, (एमएलसी, सभापति वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति उत्तर प्रदेश), राजीव सिंह (विधायक), योगेश शुक्ला (विधायक), वीर विक्रम सदस्य विधान परिषद,

गणेश रावत (अध्यक्ष नगर पंचायत बी के टी ), सतीश चंद्र त्रिपाठी (एस डी एम, बी के टी), पीयूष चौहान, वाईस चेयरमैन, एस आर जी आई, पूजा पाण्डेय (बीडीओ, बी के टी ), इंद्र भान (ई ओ नगर पंचायत, बी के टी ) ने भी अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एवं एलएलसी पवन सिंह चौहान ने इस खास मौके पर कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह योग दिवस आज विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर चुका है उन्होंने कहा योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है, जो आपके शारीर को हेल्दी रखने का काम करता है साथ ही आपकी जिंदगी में बड़े और अहम बदलाव लाता है।

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूश के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने योग दिवस के इस खास अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग को हमे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा, मात्र एक दिन योग करने से हमारा शरीर हमारी दिनचर्या नहीं बदलेगी।

हमे योग को अपने जीवन के एक अहम हिस्से के रूप में देखना चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब हमारी लाइफ इतनी भाग दौड़ भरी हो चुकी है तब स्कूलों इंस्टीट्यूशन का यह फ़र्ज़ बनता है कि वह छात्र छात्राओं की न सिर्फ पढ़ाई बल्कि शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here