विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिया अपने विज्ञान कौशल का परिचय

0
226

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इण्टर कालेज, लखनऊ में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी सभी अभिभावकों एवं छात्रों के लिए खुली थी।

इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि टीएन मिश्र (अध्यक्ष बीएसएनवी इन्स्टीट्यूट, लखनऊ), केएम मिश्र (प्रबन्धक बीएसएनवी इन्स्टीट्‌यूट लखनऊ), प्रो.संजय मिश्र (प्रधानाचार्य बीएसएनवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ) विशेष अतिथि थे।

उद्घाटन के अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित ने घोषणा की कि सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोजेक्ट/माडलों के पुरस्कृत किया जायेगा। निर्णायक मण्डल में प्रो.संजय मिश्र (प्रधानाचार्य बीएसएनवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय), श्रीमती उशोषी घोष (प्रधानाचार्या एपी सेन गर्ल्स इण्टर कालेज लखनऊ), श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती दिव्या तिवारी, श्रीमती अपर्णा सान्याल एवं श्रीमती कीर्ति वर्मा थे।

प्रदर्शनी शुरू होते ही विभिन्न छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। छात्रों द्वारा रेड डाटा बुक, डी.एन.ए. मॉडल, वाटर राकेट, टेस्ला कॉयल, ग्रीन हाउस, हाइड्रोपोनिक, एरोपोनिक, हाइड्रॉलिक हैन्ड ड्रोन, वाटर टैंक अलार्म, वाटर फिल्टर, लेजर लाइट, ह्यूमन हार्ट आदि पर मॉडल पर प्रस्तुत किए गए।

ये भी पढ़ें : बीएसएनवी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी 8 अगस्त को

अभिभावकों ने भी छात्र द्वारा लगाये गए विभिन्न माडलों को देखा। छात्र ने अपने कार्यशील माडलों की अवधारणाओं को समझने में सभी की मदद करने के लिए दृश्य प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की। निर्णायक मण्डल द्वारा इन सभी का मूल्यांकन किया गया।

इस प्रदर्शनी में उप प्रधानाचार्य उमाकान्त बाजपेई, विज्ञान समिति की प्रभारी श्रीमती प्रमिला रावत एवं समिति के सभी सदस्यों डा.रिंकी वर्मा, विनय कुमार बाजपेई, सौरभ पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, विकास बाजपेई, प्रशांत दीक्षित एवं श्रीमती अवंतिका यादव जी का पूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here