लखनऊ। शिया महाविद्यालय व एमएसएमई के बीच हुए एमओयू के अर्न्तगत महाविद्यालय में विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे है। इसमें 30 छात्र-छात्राओं को एमएसएमई के अर्न्तगत संचालित टैली ई आर पी-09 (एकाउंटेन्सी) कोर्स को पूर्ण करने पर महाविद्यालय प्रबन्धक प्रो.अजीज़ हैदर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी में प्रो.अजीज हैदर ने कहा कि जब मैं अपने महाविद्यालय के बच्चों को कोर्स पूर्ण करते हुये देखता हूँ, तो बहुत ही गर्व की अनुभूति होती है, और एकाउंटेसी के क्षेत्र में तरक्की करें।
एमएसएमई समन्वयक डॉ.कीर्ति प्रकाश तिवारी ने कहा कि एमएसएमई के अन्तर्गत महाविद्यालय में अभी और रोजगारपरक नये कोर्स संचालित किये जायेंगे, जो भविष्य में होने वाली जरूरतों को ध्यान में रखते हुये तैयार किये गये हैं।
ये भी पढ़ें : शिया कॉलेज : बीएससी टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट की 60 सीटों पर प्रवेश इस तारीख से
इस प्रकार के कोर्स को पूर्ण करने पर छात्र/छात्राएं अपना स्वयं का उद्यम भी शुरू कर सकते हैं, और लोगों को रोजगार भी मुहैया करा पाने में समर्थ हो सकते हैं।
इस मौके पर वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो.अंजुम अबरार, सम्पति अधिकारी डॉ.एजाज़ अब्बास, प्रो.नवाब मसूद अब्दुल्लाह, प्रो.नूरुल हसन, डॉ.कीर्ति प्रकाश तिवारी, डॉ.अंकुर सिंह सहित महाविद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।