लखनऊ। आगामी राज्य स्तरीय टच रग्बी प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए लखनऊ जनपद की सब जूनियर बालक व बालिका विद्यालयी टच रग्बी टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई।
टीम में चयनित खिलाड़यों का शिविर क्वींस ए एस इंटर कॉलेज में लगाया गया l इस अवसर पर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती शशि कनौजिया, उपाध्यक्ष अमित कुमार डे, सचिव बृजेश पाल, प्रधानाचार्य क्वींस ए एस इंटर कॉलेज मनोज कुमार व अंकुर पांडेय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी l
ये भी पढ़ें : जनपदीय टच रग्बी (स्कूली) सब जूनियर प्रतियोगिता के ये रहे विजेता
चयनित टीम
बालक सब जूनियर : प्राचीर, अभय, आदर्श (राजकुमार इंटर कॉलेज) यशवेंद्र गौतम, शैलेश सैनी, सिकंदर (बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज), अनिकेत यादव, गुलफाम ( क्वींस कॉलेज), अमित सिद्धार्थ (लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज), अभिषेक (सोहनलाल), लकी प्रताप सिंह (विद्या स्थली इंटर कॉलेज )
बालिका सब जूनियर : नित्या, प्रियंका, डाली, वैष्णवी, रमिया, शिवानी, अंजलि (संस्कृत पाठशाला इंटर कॉलेज ),
रागिनी, नव्या, साक्षी, विभि (सभी राजकुमार इंटर कॉलेज)