लखनऊ मंडल की सब जूनियर जूडो टीम वाराणसी के लिए रवाना

0
264

लखनऊ। सिगरा स्टेडियम (वाराणसी) में होने वाली प्रदेशीय सब जूनियर समन्वय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित लखनऊ मंडल की जूडो टीम आज वाराणसी रवाना हो गयी।

यह समन्वय प्रतियोगिता 17 से 20 नवम्बर तक वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में बालक एवं बालिका के 09-09 भारवर्गो में खेली जायेगी। यह जानकारी लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दीं।

लखनऊ मंडल की जूडो टीम इस प्रकार हैः-

अर्चना सिंह, उत्सव शर्मा, सुहानी सिंह, अजीत साहू, मोहिनी सिंह, गोपाल वर्मा, कली सिंह, प्रियांशु प्रजापति, अनुश्का कश्यप, निशांत शर्मा,  सोनम भारती, अभय गुप्ता, वैष्णवी सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सदफ रेहान, बृजेश विष्णु प्रसाद,  महिमा गुप्ता, राजीव कुमार, आस्था श्रीवास्तव, विवेक कुमार रूद्र, कोच : श्रीमती जया साहू, मैनेजर : अनुज कुमार।

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय खेलों में विजय के स्वर्ण सहित जूडो में प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here