धुरंधर की सक्सेस, यामी गौतम व आदित्य धर ने नैना देवी मंदिर में माथा टेका

0
62
Image: X

बॉलीवुड में ‘धुंरधंर’ जैसी कामयाब फिल्म देने वाले निर्देशक आदित्य धर ने हाल ही में अपनी पत्नी, अभिनेत्री यामी गौतम के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक श्री नैना देवी मंदिर में माथा टेका।

यह जोड़ा अपनी फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद माता रानी का आशीर्वाद लेने और उनका आभार व्यक्त करने पहुंचा था। बिलासपुर जिले में स्थित इस पावन धाम पर, आदित्य धर और यामी गौतम ने विधिवत पूजा-अर्चना की और साथ ही कंजक पूजन भी किया।

इस खास मौके पर अभिनेत्री के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। मंदिर से बाहर निकलकर, उत्साहित निर्देशक आदित्य धर ने बोला कि माता के दरबार में आकर उन्हें असीम आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि यह स्थान हर मनोकामना पूरी करता है और उनका मन बार-बार इस पवित्र भूमि पर आने को करता है।

अभिनेत्री यामी गौतम का जन्मस्थान भले ही हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला हो, लेकिन उनका पालन और शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। उनके पिता, मुकेश गौतम, पंजाबी फिल्मों के एक जाने-माने निर्देशक हैं।

Image Source : Temple Trust

यामी गौतम ने 4 जून 2021 को निर्देशक आदित्य धर के साथ विवाह किया। अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए, इस जोड़े ने अपनी शादी को बेहद सादा और निजी रखा।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एक फार्महाउस पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की, जिसमें केवल करीबी परिवार और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। यह सादगीपूर्ण समारोह उनकी पारंपरिक मूल्यों के प्रति आस्था को दर्शाता है। यह जोड़ा अब एक बेटे के माता-पिता हैं।

ये भी पढ़े : Border 2 : अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक, नेवी ऑफिसर जंग के मैदान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here