चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 ने इतिहास रचते हुए सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कर दी है. इसरो की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए बोला कि, यह पल अभूतपूर्व है.
ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका गए पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए बोला, “हमारे परिवारजनों जब अपनी आंखों के सामने ऐसा इतिहास बनते हुए देखते हैं, जीवन धन्य हो जाता है.
ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्र जीवन की चेतना बन जाती हैं. ये पल अविस्मरणीय है. ये पल अभूतपूर्व है. ये पल विकसित भारत के शखनांद का है.
ये पल नए भारत के जय घोष का है. ये पल मुश्किलों के महासागर को पार करने का है. ये पल जीत के चंद्रपथ पर चलने का है. ये पल 140 करोड़ धड़कनों के सामर्थ्य का है. ये पल भारत में नई ऊर्जा नई चेतना का है.
Chandrayaan-3 Mission:
'India🇮🇳,
I reached my destination
and you too!'
: Chandrayaan-3Chandrayaan-3 has successfully
soft-landed on the moon 🌖!.Congratulations, India🇮🇳!#Chandrayaan_3#Ch3
— ISRO (@isro) August 23, 2023
उन्होंने बोला,”इसरो ने सालों तक इस पल के लिए इतना परिश्रम किया है. मैं 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूं. ” हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम और प्रतिभा से चंद्रमा के उस दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचाया है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका है. चांद से जुड़े मिथक बदल जाएंगे और कथानक बदल जाएंगे, नई पीढ़ी के लिए कहावतें बदल जाएगी.
चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ ने अभियान की सफलता का ऐलान किया. इसरो चीफ़ ने पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने बोला, “मैं अपने पीएम से हमें आशीर्वाद देने को कहूंगा.