गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग लखनऊ के तत्वाधान में जनपदीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश बोर्ड के जिले के लगभग सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र के द्वारा किया गया , इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव विश्वजीत पांडे व जिला क्रीड़ा सचिव वेद प्रकाश भी शामिल हुए।
सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी,इस प्रकार है जिनका चयन मण्डलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी विजेता खिलाड़ी 18 अगस्त को हरदोई में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
बालक अंडर-14 वर्ग में
मो. हसन, सत्यपाल- राजकुमार इंटर कॉलेज, कौशल, आयुष गौतम – बेसिक स्कूल पहाड़ नगर, कोच – रमन कुमार गुप्ता, राजकुमार इंटर कॉलेज, मैनेजर – संजीव यादव,एमडी शुक्ला इण्टर कॉलेज
बालक अंडर-17 वर्ग में
अभय वर्मा – राजकुमार इंटर कॉलेज, राघव श्रीवास्तव -एम डी शुक्ला इण्टर कॉलेज, आदर्श शर्मा – बीएसएनवी इण्टर कॉलेज, खघनाह, नानडोल – राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, आयुष गौतम – बेसिक स्कूल पहाड़ नगर, कोच- आलोक भारद्वाज, बी एस एन वी इण्टर कालेज, मैनेजर – राजकुमार त्रिपाठी, डी ए वी इण्टर कॉलेज
बालक अंडर-19 वर्ग में
शिवम् जोशी, हरिओम त्रिपाठी व प्रशांत सिंह – डी ए वी इंटर कॉलेज, मनोज कुमार, विक्रम – राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, मैनेजर-आलोक भारद्वाज, बी एस एन वी इण्टर कालेज, कोच – राजकुमार त्रिपाठी, डी ए वी
बालिका अंडर-14 वर्ग में
दीपिका – पी एम श्री बेसिक विद्यालय, सारा अली – चर्च इण्टर कॉलेज, शुभासनी – पी एम श्री बेसिक विद्यालय, प्राची, खुशी – राजकुमार इंटर कॉलेज, कोच – पूजा गुप्ता, राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, मैनेजर – रमन कुमार गुप्ता, राजकुमार इंटर कॉलेज।
बालिका अंडर-17 वर्ग में
साक्षी कश्यप ए पी सेन इण्टर कॉलेज, काजल रावत, सुनैना विश्वकर्मा – जनता इण्टर कॉलेज, जयंती गौतम, शिवांशी शर्मा – राजकुमार इंटर कॉलेज, कोच पूजा गुप्ता, जुबली इण्टर कॉलेज, मैनेजर – विनोद कुमार, पी एम श्री बेसिक विद्यालय
बालिका अंडर-19 वर्ग में
आभा सेठ – नेशनल इण्टर कॉलेज, रविता, कुमकुम गुप्ता – जनता इण्टर कॉलेज, पीहू श्रीवास्तव – इंडियन पब्लिक कॉलेज, कोच – प्रभात कुमार, पी एम श्री बेसिक विद्यालय हसनपुर, मैनेजर – विनोद कुमार, बेसिक विद्यालय पहाड़ नगर।
ये भी पढ़ें : जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ये बने विजेता