मुख्यालय पूर्वी उप्र एवं म.प्र. सब एरिया द्वारा शुक्रवार को प्रयागराज में पूर्व सैनिक (ईएसएम) रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
यह रैली प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा एवं चित्रकूट जनपदों के वयोवृद्ध सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण से संबंधित आवश्यकताओं को संबोधित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी तथा इसमें सभी आमंत्रितों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 900 पूर्व सैनिक एवं 20 वीर नारियों ने इस रैली में उपस्थिति दर्ज कराई।
पूर्वी यूपी एवं एमपी सब एरिया द्वारा प्रयागराज में पूर्व सैनिक रैली का सफल आयोजन
भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक, यू वाई एस एम, वाई एस एम,एस एम ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई।
उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों से संवाद किया तथा समाज में सेवानिवृत्ति के पश्चात निरंतर योगदान देने वाले विशिष्ट पूर्व सैनिकों एवं अदम्य साहस और त्याग की प्रतिमूर्ति वीर नारियों को सम्मानित किया।
मेजर जनरल एएस सोहल, वी एस एम**, जीओसी, पूर्वी उप्र एवं म.प्र. सब एरिया, जिला स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों तथा ज़िला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपना समर्थन प्रदान किया।
ओआईसी डीपीसीसी द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं, लाभों एवं पुनर्वास के अवसरों पर एक विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया गया।
सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं सहायता सेवाओं का पूर्ण लाभ उठाया, जिससे रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
ये भी पढ़ें : सेंट्रल कमांड में CDE सम्मेलन का उद्घाटन, देशभर से दंत विशेषज्ञ जुटे













