लखनऊ। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ( एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एएफआई) ने अगले चार वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश की ओलंपियन पूर्व एथलीट सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य नामांकित किया है।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किया चार साल के लिए सुधा का नामांकन
एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और एएफआई की प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट के अनुसार सुधा सिंह के एथलीट आयोग में शामिल किया जाना इस खेल के लिए बेहतर साबित होगा। हम इसमें आपकी सक्रिय भागीदारी और अमूल्य योगदान की आशा करते हैं।
पद्मश्री और अर्जुन एवार्डी सुधा सिंह को सदस्य बनाये जाने के लिये एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. आदिल सुमरीवाला ने भी पत्र जारी कर दिया है।
सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य बनाये जाने पर तमाम खेल संघों के साथ एथलीट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है। लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण के अनुसार सुधा सिंह का नामांकन एथलीट आयोग में किये जाने से प्रदेश के एथलीट जगत को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : अमान बने भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान, रिंकू सिंह जैसी है कहानी