सीवर मैनहोल में निजी सफाईकर्मी से सफाई को सुएज इंडिया ने रोका

0
34

लखनऊ: अलीगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक चिंताजनक मामला सामने आया जब स्थानीय निवासियों ने एक निजी सफाईकर्मी को बुलाकर सीवर मैनहोल की सफाई करवाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुएज इंडिया की टीम ने देखा कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सफाईकर्मी मैनहोल के अंदर उतरकर सीवर की सफाई कर रहा था।

अलीगंज क्षेत्र की घटना, सुएज इंडिया ने नगर निगम और जलकल विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की

सुएज इंडिया के सेफ्टी मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि सीवर मैनहोल में गैस आदि के मौजूद होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को बिना उचित सुरक्षा मानकों के मैनहोल में उतराना सीधे उसकी जान से खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा, “सीवर मैनहोल में उतरना न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि मानवाधिकारों और सुरक्षा मानकों का भी घोर उल्लंघन है। इसमें जान का सीधा जोखिम है।”

सुएज इंडिया ने नगर निगम और जलकल विभाग से अपील की है कि ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान लें और जो लोग निजी सफाईकर्मियों को अवैध और असुरक्षित ढंग से सीवर की सफाई कराने के लिए बुलाते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

बता दें कि सुएज इंडिया लखनऊ में “वन सिटी, वन ऑपरेटर” मॉडल के तहत सीवर प्रबंधन का कार्य देख रही है और कंपनी की स्पष्ट नीति है कि किसी भी परिस्थिति में किसी व्यक्ति को सीवर मैनहोल के अंदर नहीं उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुंशीपुलिया सेक्टर-16 में नई सीवर लाइन से मिलेगी जलभराव से राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here