लखनऊ: विकास नगर क्षेत्र में एक बार फिर रोड धंसने की समस्या सामने आई है। इस समस्या को सुधारने के लिए सुएज़ इंडिया को उनकी विशेषज्ञता के लिए बुलाया गया है। सुएज़ ने 29 अक्टूबर 2022 से अब तक इस सड़क पर लगातार रोड धंसने की कई समस्याओं को सफलतापूर्वक ठीक किया है।
सुएज़ इंडिया ने पहली बार रोड धंसने की समस्या के बाद से ही इस क्षेत्र में मिट्टी की प्रकृति और 2011 में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बिछाई गई सीवर ट्रंक लाइन से संबंधित समस्याओं के बारे में सतर्कता बरती है। सुएज़ की टीम ने हर बार इस समस्या की जानकारी जल्द से जल्द दी और आवश्यक सुधार कार्य भी किए हैं।
लखनऊ नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सुएज़ अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करे। सुएज़ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजेश मठपाल ने कहा, “हम लखनऊ शहर के नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ को वाटर प्लस मानक हासिल करने में सहयोग कर रहा सुएज़
हमारी विशेषज्ञ टीम ने विकास नगर क्षेत्र में रोड धंसने की समस्याओं को हल करने में लगातार मेहनत की है। यह समस्या 2011 में बिछाई गई सीवर ट्रंक लाइन और मिट्टी की स्थिति से संबंधित है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगी।”
सुएज़ इंडिया ने यह सुनिश्चित किया है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा और सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा न हो।