शाहरुख़ खान और सुहाना खान की फिल्म किंग को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. 20 मई को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक पोस्ट करके ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने का हिंट दिया था.
अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 21 मई से ही सुहाना खान ने इसकी शूटिंग चालू कर दी है. फिलहाल तो शाहरुख इस शेड्यूल का पार्ट नहीं हैं. मगर जल्द ही वो सुहाना को सेट पर जॉइन करेंगे. सिद्धार्थ ने अपने एक्स अकाउंट पर बीती रात लिखा, ”Tomorrow (कल…)”
Tomorrow. 🧿
— Siddharth Anand (@justSidAnand) May 20, 2025
उनके इस पोस्ट के बाद लोग अंदाज़ा लगाने लगे कि ‘किंग’ की शूटिंग कल यानी 21 मई से शुरू होने वाली है. कॉमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा कि इसी साल फिल्म बनाकर रिलीज़ कर देत तो मज़ा आ जाता. जिसका रिप्लाई भी सिद्धार्थ ने दिया. लिखा, ”जब भी रिलीज़ होगी, मज़ा तब आना चाहिए.”
Yaar jab bhi aaye maza tab aana chahiye 🧿
— Siddharth Anand (@justSidAnand) May 20, 2025
इस पोस्ट का सीधा मतलब ‘किंग’ फिल्म से था या नहीं इसकी कोई जानकारी सिद्धार्थ ने नहीं दी. अब रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के महबूब स्टूडियो में सुहाना खान और अभय वर्मा ने ‘किंग’ की शूटिंग चालू कर दी है. वैसे तो ये शूटिंग 16 मई को ही शुरू हो जानी चाहिए थी. मगर कुछ-कुछ वजहों से ये टलती चली गई.
इसी पोस्ट में ये भी बताया गया कि अभय वर्मा को जून या जुलाई में अपने हिस्से की शूटिंग करनी थी. मगर लास्ट मिनट बदलाव के कारण उन्हें जल्द ही सेट ज्वॉइन करना पड़ा. इसी हफ्ते से सुहाना और अभय दोनों ही अपने-अपने किरदार के लिए शूट करेंगे.
वहीं शाहरुख खान कुछ हफ्तों बाद ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करेंगे. वैसे तो फिल्म की शूटिंग अभी शुरू हुई है. मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पहले कर चुके हैं. जिसमें शाहरुख के बॉडी डबल के साथ शूट किया गया है.
मेकर्स इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि सेट से किसी भी तरह की फोटो या वीडियो लीक ना हो. इसके लिए सिक्योरिटी का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है. ‘किंग’ वो पहली फिल्म होगी जिसमें शाहरुख, अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
इससे पहले दोनों आर्यन खान के ब्रैंड के विज्ञापन में साथ दिखे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ सहित अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर!