मुंबई : भारतीय शूटिंग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलंपियन और भारतीय शूटिंग टीम की पूर्व मुख्य कोच सुमा शिरूर को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई (एसजेएएम) द्वारा एसजेएएम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान मुंबई के प्रतिष्ठित बॉम्बे जिमखाना में विश्व खेल पत्रकार दिवस (वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स डे) के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। उनके साथ इस सम्मान को भारतीय शूटिंग की दिग्गज खिलाड़ी दीपाली देशपांडे और अंजलि भागवत ने भी साझा किया।
ओलंपियन कोच को वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स डे पर भारतीय शूटिंग में योगदान के लिए मिला सम्मान
यह प्रतिष्ठित सम्मान सुमा शिरूर की खेल के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता को मान्यता देता है,वह दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज थीं जिन्होंने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी और हाल ही में उन्होंने भारतीय शूटिंग टीम को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में ऐतिहासिक सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह सफर केवल पदकों और उपलब्धियों से ही नहीं,बल्कि उनके शांत,निरंतर और उत्कृष्टता की खोज से परिभाषित होता है।
एसजेएएम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड खेल पत्रकारिता समुदाय द्वारा प्रदान किए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों में से एक है।
वर्ष 2016 में यह पुरस्कार क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को प्रदान किया गया था,जिससे सुमा शिरूर का इस साल का सम्मान और भी खास बन गया है,क्योंकि अब वह खेल के सच्चे महानायकों की इस विशिष्ट श्रेणी में शामिल हो गई हैं।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए सुमा शिरूर ने कहा,“मैं स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे इस प्रतिष्ठित सम्मान के काबिल समझा।
अपने शूटिंग परिवार की प्रिय मित्रों के साथ इस सम्मान को साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करता है कि मैं भारतीय शूटिंग खेल के विकास और विस्तार में निरंतर योगदान देती रहूं।”
सिर्फ एक उत्कृष्ट कोच ही नहीं, सुमा शिरूर जेंडर इक्विटी (लैंगिक समानता) और ग्रासरूट्स लेवल पर खेलों की भागीदारी की भी मजबूत पैरोकार रही हैं।
ये भी पढ़ें : नेशनल ट्रायल्स: टीम इंडिया की रेस में अंजुम, सौरभ, मेहुली फिर शामिल
लक्ष्य शूटिंग क्लब के माध्यम से उन्होंने अब तक 200 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को प्रशिक्षित किया है,जिनमें टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा,जूनियर वर्ल्ड चैंपियन पार्थ,वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता किरण जाधव,और यूथ ओलंपिक पदक विजेता शाहू माने शामिल हैं।
उनके इस अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2024में बेस्ट कोच ऑफ द ईयर (फीमेल) अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।