केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित समर कैंप का हुआ समापन

0
93

लखनऊ। हॉकी की उभरती पौध के निखार के लिए चंद्रभानु गुप्त खेल मैदान (नेशनल कॉलेज ग्राउंड) पर आयोजित समर कैंप का समापन मंगलवार को किया गया।

केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित 45 दिवसीय समर कैंप में ओलंपियन सुजीत कुमार की देख-रेख में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया।

मंगलवार को कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं आजीवन अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) ने पुरसकार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : चौक स्टेडियम के प्रशिक्षुओं ने राज्य ताइक्वांडो में 2 स्वर्ण सहित जीते 9 पदक

इस अवसर पर 60 इंजीनियर्स रूड़की यूनिट व सोसायटी के प्रशिक्षुओं के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। इसके बाद यूनिट की ओर से चुनिंदा 32 बच्चों को खिलाड़ियो को किट मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार व यूनिट हेड सूबेदार संतोष ने वितरित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर इंजी.योगेश कुमार ने केडी सिंह बाबू सोसायटी की आजीवन सदस्ता ग्रहण की। इस अवसर पर ओलंपियन सैयद अली व सुजीत कुमार, इमरानुल हक, एमएस बोरा, अविनाश श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद, इमरानुल हक, मुकुल लाल साह व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here