ज्येष्ठ मास का तीसरा मंगल, भरवारा एसटीपी में सुंदरकांड और भंडारा

0
97

लखनऊ: ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को, जिसे विशेष रूप से बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है, सुएज इन इंडिया द्वारा भरवारा एसटीपी प्लांट में भक्ति और सेवा का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सुएज इन इंडिया के प्लांट और कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे श्रद्धा भाव से सहभागिता की।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही हनुमान जी की पहली भेंट भगवान श्रीराम से हुई थी। यही कारण है कि इस दिन को हनुमान-राम मिलन दिवस के रूप में उत्सवपूर्वक मनाया जाता है।

यह परंपरा त्रेतायुग से जुड़ी हुई मानी जाती है। इस वर्ष का तीसरा बड़ा मंगल और भी विशेष बन गया क्योंकि इसी दिन ज्येष्ठ अमावस्या, भौमवती अमावस्या और शनि जयंती भी एक साथ पड़ी, जिससे धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण और भी उल्लासपूर्ण हो गया।

इस अवसर पर सुएज इन इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की कृपा से इस तरह के पुण्य आयोजन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।”

कार्यक्रम में कर्मचारियों ने सेवा और भक्ति दोनों भाव से भाग लिया। सुंदरकांड पाठ और भंडारे के माध्यम से परिसर में श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सौहार्द्र का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

ये भी पढ़ें : सुएज इंडिया ने मनाया विश्व जैव विविधता दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here