सुनील शेट्टी के 2 बच्चे हैं जिन्होंने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। पहले सुनील की बेटी अथिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर बेटे अहान ने।
अथिया जो लास्ट साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं, उन्होंने अब बॉलीवुड क्विट कर दिया है। एक्ट्रेस के पिता सुनील ने खुद इस बारे में बताया है। सुनील ने कहा कि अथिया ने खुद आकर कहा कि वह अब फिल्म नहीं करना चाहती हैं।
सुनील ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अथिया ने मुझे कहा बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और उन्होंने छोड़ दिया। मैं इसके लिए उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा कि मैं अब इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मोतीचूर चकनाचूर के बाद उनके पास काफी काम आया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं, मैं ऐसे ही कम्फर्टेबल हूं।’
सुनील ने आगे कहा, ‘आज वह अपनी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। वह एक बेस्ट फिल्म में काम कर रही हैं और वह है लाइफ और इसमें उनका रोल है मां का और उसे वह काफी पसंद भी कर रही हैं।’
बता दें कि अथिया ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सूरज पंचोली भी थे। इसके बाद वह मुबारकां और फिर मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं। मोतीचूर चकनाचूर में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। हालांकि वह फिल्म चली नहीं।
अथिया ने क्रिकेटर के एल राहुल से जनवरी 2023 में शादी की थी। वहीं 24 मार्च 2025 को दोनों पैरेंट्स बने। अथिया बेटी की परवरिश में बिजी हैं और अब अपना समय परिवार के साथ बिता रही हैं।
ये भी पढ़े : विक्की की ‘छावा’ के बाद, अब रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ मचाएगी धमाल