सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव, बतौर एक्टर करेंगे देश सेवा

0
118
साभार : गूगल

नई दिल्ली। गदर 2 की सफलता के चलते सनी देओल की हर कहीं चर्चा हो रही है। इसी बीच उन्होंने ऐलान किया है कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। सनी देओल का बोलना है कि राजनीति में उनका मन नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था।

उन्होंने कहा कि मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था वो सारे काम मैं बतौर एक्टर रहते हुए भी कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। राजनीति में अगर मैं कुछ मिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता।

बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल बीजेपी से सांसद हैं। बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जाती है। एक्टर विनोद खन्ना भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक यहीं से सांसद रहे थे। बीजेपी ने 2019 में सनी देओल को इस सीट से उतारा था।

ये भी पढ़ें : दूसरे रविवार को गदर 2 की आंधी में उड़ गई अक्षय की ओएमजी 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here